हरिद्वार – जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य एवम ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त होने के पश्चात लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी गई है लक्सर के पुलिस उपाधीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी के अनुसार ग्रामीण इलाकों में पुलिस और खुफिया तंत्र को सक्रिय कर किया गया है जिससे शराबबंदी और अवैध रूप से आर्थिक लेन-देन जैसी कई आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगायी जा सके साथ ही अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि यदि निर्वाचन समययावधि में किसी भी तत्व द्वारा गैर कानूनी हरकतों को अंजाम दिया जाता है तो उसे कानूनी भाषा में सबक सिखाने के लिए जरा भी देरी नहीं की जाएगी दरअसल नामांकन प्रक्रिया के समाप्त होने के पश्चात चुनावी दावेदारों द्वारा अपने-अपने निर्धारित अथवा संबंधित क्षेत्रों में सबसे अधिक चुनाव प्रचार पर जोर आजमाइश की जानी बाकी रह जाएगी मगर ऐसे में प्रत्याशी सबसे अधिक शराब बंदी और आर्थिक लेनदेन के सहारे वोट बैंक बटोरने की कवायद में जुट सकते हैं जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमा सतर्क हैं ।
