शुरूआती रुझानों के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 2600 अंक धड़ाम, निफ्टी 23,000 के नीचे
मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। आज का दिन स्टॉक मार्केट के लिए अहम रहने वाला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1704 अंक गिरावट के साथ 74,764.07 के स्तर जबकि निफ्टी 505.50 अंक गिरा ये 22,758.40 के स्तर पर खुला। खुलने के कुछ समय बाद ही सेंसेक्स 2000 से भी ज्यादा अंक गिर गया।
करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 2695.57 (3.53%) अंक गिरकर 73,773.21 के स्तर, वहीं निफ्टी 769.35 (3.31%) अंक गिरकर 22,494.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज देशभर में 543 सीटों पर डाले गए वोटों की मतगणना होगी, ऐसे में स्टॉक मार्केट में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। GIFT Nifty 170 अंकों की उछाल के साथ 23,500 के ऊपर था।
FIIs ने 6850.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। NSE पर उपलब्ध अंतरिम आंकड़ों के अनुसार 3 जून, 2024 को FIIs ने 6850.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि DIIs ने 1913.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
बाजार ने सोमवार को ऑलटाइम हाई बनाया था
लोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले 3 जून को सेंसेक्स 2,777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 और निफ्टी 808 पॉइंट चढ़कर 23,338 पर पहुंच गया था। दोनों का ये ऑल टाइम हाई था। हालांकि, बाद में बाजार अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था।
