लोकसभा चुनाव 2024: अब 22 जनवरी को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सहित 12 अन्य राज्यों में SSR-2024 से संबंधित कार्यवाही के अंतर्गत DSE/PSE के सभी मामलों का निस्तारण हेतु अंतिम प्रकाश से पूर्व सुनिश्चित कराये जाने हेतु 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य में दावे/आपत्तियों के निस्तारण एवं अंतिम प्रकाशन की तिथि का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
आने लोकसभा चुनाव के चलते इस बार अंतिम मतदाता सूची पांच जनवरी के बजाए 22 जनवरी को प्रकाशित होगी। चुनाव आयोग ने इसके शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि सभी मामलों का निस्तारण करने के लिए अंतिम प्रकाशन से पहले ये सुनिश्चित किया जाएगा कि एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर वोटर अपडेशन संबंधी सभी दावे, आपत्तियों का निस्तारण हो जाए।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 12 जनवरी तक किया जाएगा। 17 जनवरी तक मापदंडों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति ली जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को किया जाएगा।
