• Mon. Dec 1st, 2025

    मूडीज ने 2025 में भारत की जीडीपी सात फीसदी, 2026 में 6.5 फीसदी रहने का जताया अनुमान

    Latest news webfastnews

    ग्‍लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने गुरुवार को भारत की आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी) 2025 में सात फीसदी और अगले वर्ष 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। भारत के लिए वास्तविक जीडीपी आधार वर्ष 2011-12 पर आधारित होती है।

     

    रेटिंग एजेसी मूडीज ने अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक अनुमान जताए हैं। रिपोर्ट के अनुसार देश की विकास दर 2025 में 7 फीसदी और 2026 में 6.5 फीसदी रहने की संभावना है। मूडीज रेटिंग्स ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत बुनियादी ढांचे पर खर्च एवं ठोस उपभोग से समर्थन मिल रहा है। हालांकि, निजी क्षेत्र व्यवसायिक पूंजीगत व्यय को लेकर सतर्क बना हुआ है।

     

    रेटिंग एजेंसी मूडीज ने उम्मीद जताई है कि 2026 और 2027 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 फीसदी के आसपास बढ़ती रहेगी, जिसे कम मुद्रास्फीति के बीच तटस्थ-से-उदार मौद्रिक नीति रुख का समर्थन प्राप्त होगा। एजेंसी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत जी-20 देशों के सदस्यों में से सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। यह वर्ष 2027 तक 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगा जिसे घरेलू एवं निर्यात विविधीकरण का समर्थन प्राप्त मिलेगा। कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान है, जो 2024 के 6.7 फीसदी से अधिक है।

     

    GDP
    GDP image

    मूडीज ने चीन के लिए अनुमान लगाया है कि 2025 उसकी में अर्थव्यवस्था पांच फीसदी बढ़ेगी, जिसे सरकारी प्रोत्साहन और मजबूत निर्यात का समर्थन प्राप्त होगा। 2027 तक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि धीरे-धीरे घटकर 4.2 फीसदी हो सकती है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जीडीपी की वृद्धि दर 2026 और 2027 में 2.5 एवं 2.6 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है, जो 2025 के 2.6 फीसदी और 2024 के 2.9 फीसदी से कम है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *