• Tue. Oct 21st, 2025

    कुमाऊं में 30 से अधिक मार्ग बंद,सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी

    हल्द्वानी। कुमाऊं में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों पर भूस्खलन के कारण अब भी 30 से अधिक मार्ग बाधित हैं। रविवार को मंडल के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर धूप भी निकली। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास दोपहर बाद मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। नैनीताल में सुबह झमाझम बारिश के बाद दिनभर कोहरा छाया रहा।मौसम विभाग ने बागेश्वर समेत प्रदेश के पांच जिलों के लिए सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ में भी दिनभर बारिश रहने का अनुमान है। बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में इस सप्ताह मानसून की सामान्य गतिविधियां जारी रहेंगी और अन्य जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है और सड़क मार्गों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *