• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    सुबह सवेरे: देश प्रदेश की बड़ी हलचल

    ✳️जी-20 बुनियादी ढांचा कार्य समूह की बैठक टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर में दूसरे दिन भी जारी है। बैठक में भविष्य के टिकाऊ शहरों के रोडमैप के साथ ही ढांचागत विकास की विभिन्न कार्यों की ठोस प्रगति पर चर्चा की जा रही है।

    ✳️ अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है। यह भर्ती रैली कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर सैनिक जीडी, क्लर्क, तकनीशियन और नर्सिंग सहित अन्य पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

    ✳️ पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने दुहराया कि भारत में चीतों को फिर बसाने की योजना सही ढंग से चल रही है।

    ✳️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा-संविधान में नागरिकों के समान अधिकारों का प्रावधान है।

    ✳️ इस वर्ष जुलाई से अगस्‍त के बीच सेवानिवृत हो रहे राज्‍यसभा सदस्‍यों की सीटें भरने के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 10 सांसदों का कार्यकाल जुलाई से अगस्‍त के बीच समाप्‍त हो रहा है।

    ✳️ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों पर वैगनर समूह द्वारा विद्रोह के दौरान रूस के लोगों के बीच संघर्ष की इच्छा का आरोप लगाया हैं।

    ✳️ पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 30 जून तक आदि कैलाश यात्रा पर रोक लगा दी है। धारचूला एस. डी. एम ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। अब 30 जून तक इनर लाइन परमिट जारी नहीं किये जाएंगे। इनर लाइन परमिट नहीं बनने से कई लोग धारचूला में फंस गए हैं।

    ✳️ ED ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के सीएमडी आर के अरोड़ा को गिरफ्तार किया: अधिकारी इससे पहले अप्रैल में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत सुपरटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज और उनके निदेशकों से संबंधित 40.39 करोड़ रुपये मूल्य की रुद्रपुर और मेरठ में 25 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से ज़ब्त किया था।

    ✳️ कलकत्ता हाई कोर्ट ने उत्तर 24-परगना जिले के बैरकपुर स्थित सेना की छावनी में दो पाकिस्तानी नागरिकों के काम करने के आरोप की सीबीआई जांच का निर्देश दिया है।

    ✳️ उत्तर बंगाल में मंगलवार दोपहर को हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पैर और कमर में चोट आई।

    ✳️ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद से होगा, वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

    ✳️ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह-II में लेफ्टिनेंट जनरल सुनील पुरी गोस्वामी, लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल वेलायुधन श्रीहरि लेफ्टिनेंट जनरल पी एन अनंतनारायणन, लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास, लेफ्टिनेंट जनरल हरमिंदर सिंह काहलोंऔर लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत को विशिष्ट सेवा पुरस्कार से नवाजा।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *