• Tue. Dec 2nd, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    29 मार्च 2023, चैत्र , शुक्ल पक्ष, अष्टमी , वि. सं. 2080

    ✳️शिक्षा मंत्रालय ने देश के लगभग नौ हजार विद्यालयों को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया-पीएम श्री के लिए चुना।
    ✳️ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने और अदानी मामले पर महीने भर देशव्यापी प्रदर्शन करने की कांग्रेस ने रूपरेखा पेश की।
    ✳️ 2600अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार। इनमें 273 महिलाएं शामिल हैं जिन्‍हें आई एन एस चिल्‍का में 16 सप्‍ताह का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया।
    ✳️ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने स्थाई खाता संख्या- PAN को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाकर इस वर्ष 30 जून तक की। पहले ये समय सीमा 31 मार्च 2023 को समाप्त हो रही थी। बोर्ड ने कहा है कि जो करदाता 30 जून तक पैन को आधार से नहीं जोड़ पाएंगे उनके पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिये जाएंगे।
    ✳️ संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को लगातार 11वें दिन भी गतिरोध जारी रहा। अदाणी मुद्दे की जांच संयुक्‍त संसदीय समिति से कराने, राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने और लोकतंत्र पर उनकी टिप्पणी के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई।
    ✳️ प्रयागराज की एक विशेष MP MLA अदालत ने उमेश पाल अपहरण मामले में राजनेता अतीक अहमद सहित 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत के न्‍यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ला ने विभिन्न धाराओं में 5 हजार रुपये का जुर्माना भी तय किया।
    ✳️ गोल्डमैन सैक्स ने एक रिसर्च के मुताबिक अमेरिका और यूरोपीय संघ की करीब दो-तिहाई नौकरियों को आगे चलकर एआई अपने कब्जे में कर सकता है।
    ✳️ जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर जब एजेंसियां कार्रवाई करती हैं तो एजेंसियों पर हमला किया जाता है। जब कोर्ट कोई फैसला सुनाता है तो कोर्ट पर सवाल उठाया जाता है। कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
    ✳️ रामनगर में G20 सम्मेलन आज से शुरू हो गया। सम्मेलन में 17 देशों के 38 विदेशी अतिथि-वैज्ञानिक सलाहकार भाग ले रहे हैं।
    ✳️ दिल्ली के बहुचर्चित चावला रेप और मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है।
    ✳️नकली दवा बनाने वाली 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द हुए।
    ✳️ज्ञानवापी मस्जिद परिसर विवाद से जुड़े मुकदमों को एक साथ जोड़ने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *