💠राष्ट्रीय समुद्री दिवस
❇️चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 भौगोलिक स्थानों के चीनी नामों की घोषणा की है। चीन अरुणाचल को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा ‘जांगनान’ कहता है।
❇️मंगलवार को फिनलैंड, नाटो का हिस्सा बन गया।
❇️ कोलकाता का आदमी ‘प्लांट फंगस’ से संक्रमित होने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति बना
❇️सिक्किम में गंगतोक-नाथुला मार्ग पर हिमस्खलन में सात पर्यटकों की मृत्यु। अब तक 23 लोगों को बचाया गया।
❇️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री भूटान के सामाजिक आर्थिक विकास में भारत के पूर्ण समर्थन और अतिरिक्त ऋण सुविधा देने का आश्वासन दोहराया।
❇️विश्व बैंक ने कहा- चालू वित्तवर्ष के दौरान भारत में मुद्रास्फीति और कम होकर पांच देशमलव दो प्रतिशत पर आ जाएगी।
❇️गृह मंत्रालय ने रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्यपाल सी वी आनंद बोस से बात कर स्थिति की समीक्षा की थी।
❇️ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेशी के दौरान खुद को 34 गंभीर अपराधों में बेकसूर बताया।
❇️गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया।
❇️ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएयू) के एक पदाधिकारी (अब निलंबित) और सेलेब्रिटी कोच नरेन्द्र शाह पर कई नाबालिग़ खिलाड़ियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
❇️चीनी विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने बीजिंग में स्थित दो भारतीय पत्रकारों के वीजा को “फ्रीज” करने का फैसला किया।