• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    ✳️ जी-20 बुनियादी ढांचा कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक आज से टिहरी के नरेन्द्रनगर में शुरू होगी। टिहरी जिला प्रशासन ने बैठक के प्रस्तावित स्थान और इसके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।

    ✳️ मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

    ✳️ गंजम जिले में कल रात एक बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 8 घायल हो गए। घायलों को बरहमपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

    ✳️ रविवार को दक्षिण-पूर्व केन्या में लामू काउंटी के दो गांवों पर सशस्त्र हमलावरों ने हमला किया, जिसमें पांच लोग मारे गए।
    ✳️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द नील’ से सम्मानित किया है।

    ✳️ दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 दिवसीय यूएस के राजकीय दौरे और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहें।

    ✳️ सऊदी अरब में पांच दिवसीय वार्षिक हज यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस यात्रा में भारत से 1,75,000 से अधिक जायरीन भाग ले रहे हैं।

    ✳️ उत्तराखंड: राज्‍य मौसम विभाग ने नैनीताल,चंपावत,पिथौरागढ,बागेश्‍वर,देहरादून,टिहरी,पौडी जिलों में तेज वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। रुद्रप्रयाग में तेज वर्षा के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्‍थगित कर दी गई है।

    ✳️ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने स्पष्ट किया है कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रही उनकी लड़ाई अब सड़कों पर नहीं बल्कि कोर्ट में लड़ी जाएगी।

    ✳️विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि वर्तमान दौर में टीवी सीरियल, वेब सिरीज़ और कई विज्ञापनों हिंदू समाज के लिए बड़ा ख़तरा बन गए हैं। युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं। हिंदू परिवारों को टूटने से बचाने के लिए धर्म, आध्यात्म, शिक्षा और संस्कार से जोड़ने के लिए विहिप की ओर से गांव से लेकर शहरों तक अभियान चलाया जाएगा।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *