• Tue. Dec 17th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    ✳️ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का आज शाम मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
    ✳️ भारत सरकार ने फैसला किया है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन पर 26 और 27 अप्रैल को पूरे देश में राजकीय शोक रहेगा।
    ✳️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमण के सिलवासा में चार हजार आठ सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। श्री मोदी ने क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
    ✳️ केंद्रीय अन्वेषण व्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों के खिलाफ आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।
    ✳️ कावेरी अभियान के अंतर्गत सूडान से भारतीयों को सुरक्षित लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आईएनएस सुमेधा ने 278 भारतीयों को जेद्दा (सउदी अरब) बंदरगाह पर  पहुँचाया।
    ✳️ गुजरात: सूरत पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया। सूर्या सिलवेराज से 17 लाख रुपए के नकली नोट, कलर प्रिंटर, 20 रुपए के स्टांप पेपर और नकली नोट बनाने वाली सामग्री बरामद की।
    ✳️ 2019 के ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत सत्र न्यायालय द्वारा अर्जी खारिज किए जाने के बाद गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
    ✳️ पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या से नाराज लोगों ने थाने में आग लगा दी।
    ✳️ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने साल 2024 में दोबारा अमेरिकी चुनाव में उतरने की घोषणा की है।
    ✳️ पाकिस्तान की स्वात घाटी में आतंकवाद रोधी विभाग के दफ़्तर में धमाके से 15 लोगों की मौत ।
    ✳️ पेरू के पुरातत्वविदों ने राजधानी लीमा के बाहरी इलाके में 1,000 साल से ज्यादा पुरानी ममी खोज निकाली है। यह ममी पूर्व-इंका काल की बताई जा रही है।

    ✳️ राज्यपाल गुरमीत सिंह से राजभवन में रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा के प्रो. मिहीर के. दास ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को स्वामी विवेकानंद की उत्तराखण्ड यात्रा के दौरान उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के सम्बन्ध में चर्चा की।
    ✳️ मौसम विभाग ने आज से 29 अप्रैल तक राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *