• Mon. Dec 1st, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल


    ✳️ उच्‍चतम न्‍यायालय ने संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने के लिए लोकसभा सचिवालय को निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से इंकार किया।
    ✳️ कुमाऊं बटालियन ने पिथौरागढ़ से आदि कैलाश तक 10 दिवसीय साइकिल अभियान शुरू किया। पंचशूल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर एस.पी.एस चौहान ने साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान दल ओम पर्वत, कैलाश मानसरोवर मार्ग और सीमांत गांव गुंजी होते हुए आदि कैलाश पहुंचेंगे।

    ✳️ केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्मीर में वार्षिक खीर भवानी मेले में भाग लेने के लिए कश्मीर पंडित समुदाय के श्रद्धालुओं का काफिला आज शाम कश्मीर घाटी पहुंचा।
    ✳️ संयुक्‍त सचिव राहुल जैन ने नागालैंड में जल जीवन शक्ति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी विभागों के बीच समन्‍वय बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया
    ✳️ श्रीलंका नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल प्रियंता परेरा ने आज कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान का दौरा किया


    ✳️ मथुरा: 23 मई को जाव गांव के हरिदास बाबा नामक साधू के हत्या की सूचना मिली। शव सोफे से बंधा था और सिर पर चोट थी। मामले में नरेंद्र, अवतार, रामहरि और कैलाश नामक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने लूट के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था। इनसे 40 हज़ार रूपए, मोबाईल फोन, असलहे व कारतूस बरामद हुए हैं।
    ✳️ पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाने वाला 400 साल पुराना एक विशाल पेड़ 24 मई को आए आंधी-तूफान में धराशायी हो गया.⁣ “Cotton Tree” के नाम से लोगों के बीच मशहूर यह केपॉक पेड़ (⁣केइबा पेनटांड्रा) करीब 230 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा था.
    ✳️ आईपीएल के दूसरे क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के तूफ़ानी शतक और मोहित शर्मा की ज़ोरदार गेंदबाज़ी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई।
    ✳️ जयराम रमेश ने शुक्रवार को दावा किया कि लॉर्ड माउंटबेटन, सी राजगोपालाचारी और जवाहरलाल नेहरू ने सेंगोल को अंग्रेजों से भारत को सत्ता हस्तांतरण के चिह्न के रूप में बताने का कोई भी दस्तावेज नहीं है।
    ✳️ टिहरी की बालगंगा तहसील में सेंदुल-पटुड़ गांव मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होने से होल्टा गांव में मातम पसर गया।
    ✳️ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि दिसंबर माह में अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *