🌱 विश्व पर्यावरण दिवस
✳️ मणिपुर में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में चंदेल और काकचिंग जिलों के समीप नजारेथ स्थित अलगाववादी संगठन यू के एल एफ के मुख्य अड्डे को नष्ट कर दिया गया है।
✳️ दक्षिण कोरिया की विश्व नम्बर 2 बैडमिंटन खिलाड़ी एन से यंग ने थाइलैंड ओपन में अपना चौथा महिला एकल सुपर सीरीज खिताब जीता।
✳️ रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की, दुर्घटना में मृतकों की संख्या संशोधित कर 275 की गई।
✳️ भारतीय पहलवानों ने शनिवार को बिश्केक में आयोजित यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में तीन पदक जीते। इस प्रतियोगिता में मनीषा ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य पदक जीता।
✳️ बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा रविवार को ढह गया। अगवानीघाट-सुलतानगंज पुल परियोजना के अंतर्गत खगडिया और भागलपुर जिलों के बीच संपर्क मार्ग के तौर पर इस पुल का निर्माण किया जा रहा था। इससे पहले, नवंबर 2022 में एक जबरदस्त आंधी के दौरान भी इस पुल का एक हिस्सा ढह गया था।
✳️ ऑपरेशन मर्यादा के तहत नैनीताल पुलिस ने रानी बाग चित्रशीलाघाट के आस-पास शराब पीकर हुडदंग करने वाले 45 लोगों के विरूध पुलिस एक्ट में चालान कार्यवाही कर 11 हजार जुर्माना वसूला।
✳️ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है। अब तक 20 लाख से अधिक यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए हैं। सर्वाधिक 7 लाख 13 हजार यात्रियों ने केदारनाथ धाम और 5 लाख 80 हजार श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम की यात्रा की है।
✳️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन पर शोक व्यक्त किया।
✳️ दिल्ली: जगतपुरी इलाके के पास एक मीटर बोर्ड में आग लगी। यहां मदरसा कम छात्रावास था जिसमें आग लगी, 140-150 बच्चे थे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। आग पर काबू पा लिया गया है, आग बुझाने के समय ही 2 सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिसमें 2 दमकलकर्मी घायल हुए।
✳️ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ओडिशा रेल हादसे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेल मंत्री का तुरंत इस्तीफ़ा ले लेना चाहिए।
