• Mon. Dec 1st, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    ✴️महावीर जयंती: जैन समुदाय आज जैन धर्म के श्रद्धेय तीर्थंकरों में से एक की जयंती के स्मरणोत्सव के रूप में मनायेगा।

    ✴️अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस

    ❇️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 870 में 651 आवश्‍यक दवाओं की कीमतों की उच्‍चतम सीमा अधिसूचित कर दी गई है। कहा कि इससे, स्‍वीकृत मूल्‍यों की उच्‍चतम सीमा में औसतन 16% से अधिक की कमी आई है।
    ❇️ चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के ‘नाम बदलने’ की घोषणा की, जिसमें ईटानगर के पास का एक स्थान भी शामिल है।
    ❇️एप्पल कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेगा। ब्लूमबर्ग न्यूज ने सोमवार को इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि ऐप्पल इंक अपनी कॉर्पोरेट रिटेल टीमों के भीतर कई पदों को खत्म कर रहा है। 
    ❇️हनुमानगढ़ी मंदिर के एक महंत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंदिर (अयोध्या) में आकर रहने की पेशकश की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित सरकारी बंगला खाली करने के बाद यहां मंदिर परिसर में रहने का न्यौता मिला है। 
    ❇️ वर्ष 2022-23 में 3.07 लाख करोड़ रुपये से अधिक के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं, जो 2021-22 में किए गए रिफंड की तुलना में 37% से अधिक की वृद्धि दर्शाता है।
    ❇️ भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांग्‍चुक भारत की 3 दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने हवाई अडडे पर उनका स्‍वागत किया।
    ❇️ सोमवार को खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रन से हरा दिया है।
    ❇️ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि केस में सोमवार को गुजरात के सूरत की एक कोर्ट में याचिका दाखिल की। राहुल गांधी को सूरत सेशन कोर्ट ने ज़मानत दे दी है और सुनवाई की अगली तारीख़ 13 अप्रैल रखी है।

    ❇️ फिनलैंड आज नाटो का 31वां सदस्य बनेगा
    ❇️मनीष सिसोदिया की हिरासत 17 अप्रैल तक  बढ़ा दी गई।दिल्ली में आबकारी नीति में अनियमितता के आरोपों को लेकर सीबीआई ने सिसोदिया पर मामला दर्ज किया था।
    ❇️ पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले के रिसड़ा में रविवार शाम को बीजेपी की शोभा यात्रा पर कथित पथराव के बाद हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ़्तार किया है।
    ❇️ बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनकी पूर्व पत्नी से बच्चों की शिक्षा के लिए मिल बैठकर रास्ता तलाशने की सलाह दी है।
    ❇️ इंटर-गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज यानी IPCC की ताजा रिपोर्ट बताती है कि जलवायु परिवर्तन रोक पाने का समय कम होता जा रहा है। अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ जाएंगी।
    ❇️अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी में पिछले सप्ताह एक सिख व्यापारी और एक ईसाई युवक की हत्या की जांच कर रही पुलिस को अभी तक दोषियों को गिरफ्तार करने में कोई सफलता नहीं मिली है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *