• Tue. Oct 21st, 2025

    अवैध संबंधों के शक के चलते की हत्या, ललित हत्याकांड का खुलासा

    हरिद्वार। सिडकुल कोतवाली पुलिस ने ललित हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या दोस्त द्वारा अवैध संबंधों के शक के चलते की गई थी।
    मिली जानकारी के अनुसार रावली महदूद निवासी मकान स्वामी सुखबीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी थी कि किराएदार धर्मेंद्र को अपनी पत्नी के साथ मृतक ललित के अवैध संबंधों का संदेह था। इसी शक के चलते धर्मेंद्र ने रात में सोते समय ललित के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। इसके बाद उसने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
    घटना की सूचना पर पहुंची सिडकुल कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की और आरोपी धर्मेंद्र पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम नौगांव थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उ.प्र.) हाल निवासी रावली महदूद, उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, कपड़े आदि साक्ष्य भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
    ललित की हत्या के इस मामले में खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग और कांस्टेबल सुंदर सिंह शामिल रहे।
    सिडकुल पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि अवैध संबंध के शक ने उसे इस जघन्य कदम के लिए उकसाया। पुलिस अब मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *