• Mon. Jul 21st, 2025

घने जंगलों में खोया साधु, पुलिस बनी मददगार, किया सकुशल रेस्क्यू

112 में कॉलर द्वारा स्वयं के जंगल के घने भूल भुलैया व खतरनाक चट्टानों के बीच कहीं खो जाने की सूचना पर भवाली पुलिस व SDRF टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया ।

कॉलर ने रेस्क्यू टीम का प्रकट किया आभार

दिनांक  29/03/2024 को  112 से कॉलर रक्षा दास की सूचना प्राप्त हुई कि वह कैंची के पास जंगल में कहीं खो गया है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भवाली डी0आर0 वर्मा के निर्देशन में चौकी कैंची पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के साथ मिलकर कैची के ऊपर जंगल में कॉलर रक्षा दास उम्र- 50 लगभग की खोजबीन की गई , कॉलर से लगातार संपर्क किया गया परंतु कॉलर अपने सही लोकेशन नहीं बता पा रहा था जिस कारण काफी अंधेरा हो जाने के कारण कॉलर का पता नहीं लग पाया। परन्तु सर्च अभियान जारी रहा।

SDRF के साथ मिलकर कॉलर की खोजबीन की गई

आज दिनांक 30/03/2024 को प्रातः से चौकी कैंची पुलिस द्वारा SDRF के साथ मिलकर कॉलर की खोजबीन की गई व जंगल से चट्टान के पास से कॉलर को सकुशल रेस्क्यू किया गया। साधु ने बताया कि वह अपने दल के साथ जंगल के पास गर्ग ऋषि गुफा दर्शन हेतु आया था मैं अचानक रास्ता भटक गया और जंगल में ही रह गया।
जंगल की भूल भुलैया व खतरनाक चट्टानों से बाहर निकलकर रक्षा दास ने रेस्क्यू टीम का आभार प्रकट किया गया

रेस्क्यू किए गए व्यक्ति का नाम

रक्षा दास पुत्र वेववेन लाल निवासी मदारा पोस्ट पथरारपुर सिसवार थाना गिलौला जिला श्रावस्ती

All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *