• Tue. Oct 21st, 2025

    Nainital: बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर गुस्सा बरकरार,नैनीताल में सड़कों पर तनाव, बाजार-स्कूल बंद

    Nainital: शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर गुस्सा बरकरार है। अलबत्ता तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने को दो कंपनी पीएसी व भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।मामले में गिरफ्तार आरोपित उस्मान ठेकेदार को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुकदमा दर्ज होने के बाद बीती रात ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था।घटना के विरोध में तल्लीताल बाजार दोपहर 12 बजे तक बंद रहा। जबकि मल्लीताल व्यापार मंडल की ओर से फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मल्लीताल में असमंजस व तनाव के बीच बाजार व आढ़त खुली रही।बता दें बीती रात बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में सरोवर नगरी की शांत फिजा को अशांत कर दिया।

    गुस्साई भीड़ ने मल्लीताल गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में समुदाय विशेष की दुकानों पर जमकर तोड़फोड़ की।पुलिस ने कोतवाली के समीप धार्मिक स्थल की ओर बढ़ रही उग्र भीड़ को हटाने को लाठियां फटकारी, लेकिन चंद मिनट में भीड़ के तेवर देख पुलिस बैकफुट पर आ गई। इसके बाद भीड़ के गुस्से की अराजकता बुधवार आधी रात के बाद तक जारी रही।एसपी जगदीश चंद्र के अनुसार शहर में शांति व्यवस्था को पीएसी व अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। फिलहाल शहर में शांति है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *