नैनीताल। रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर विक्रेता को अचानक करंट लगने के बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पड़ोसियों का कहना है मोहल्ला टाउन हाल निवासी सुऐब जिनकी ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर की दुकान है, कि दोपहर में वह अपनी दुकान पर बैठे थे, इसी बीच अचानक दुकान में करंट फैल गया। तभी उसकी चपेट में सुऐब आ गए। उनकी चीख पुकार सुनने के बाद पड़ोस की दुकानदार भी उन्हें बचाने के लिए दौड़े, इसी बीच बिजली के करंट में दो लोगों को झटका मार कर दुकान से बाहर फेंक दिया। हालांकि दोनों लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए, इसके बाद सुऐब को रामनगर के एक निजी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।
परिवार वाले उन्हें उपचार के लिए काशीपुर ले जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन घटना की जानकारी बिना पुलिस को दिए ही शव अपने साथ घर ले गए। फिलहाल मृतक सुएब के घर में सन्नाटा पसरा है।
