• Mon. Dec 1st, 2025

    हादसा! कालाढूंगी के घटघड में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, नैनीताल घूमने आया था 21 लोगों का दल

    कालाढूंगी के घटघड में सड़क हादसा, पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल, बचाई अन्य लोगों की जान, देर शाम नैनीताल से लौट रहे एचसीएल कंपनी के 21 लोगों का ट्रेंपो ट्रैवल प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। दल में 14 लड़के और 7 लड़कियां शामिल थीं। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल बताये जा रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकला।

    नैनीताल : डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लगभग- 05:50 बजे कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास एक टेंपो ट्रैवलर UP-16-ET-6080 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुँची।

    इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा “नैनीताल के कालाढूंगी में एक टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन को घायलों को बेहतर उपचार हेतु उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।”

    उपचार के दौरान 02 लोगों की मौत

    जिसमें 21 (14 लड़के +7 लड़कियां)+1(चालक) जिन्हें पहुँचकर मौके से तत्काल को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जिसमें उपचार के दौरान 02 लोगों की मौत हो गई।
      
      

      ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

    प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के आदेश पर डॉ० जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक मौके रेस्क्यू हेतु मौजूद रहे।चालक से पूछताछ पर सड़क दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया गया।

    मृतक

    1- सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष
    2-जया शाक्या उम्र -23 वर्ष

    घायल

    शिखा, अभिरोम (घायल), छवि (घायल), प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर (घायल), प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक (घायल), विष्णु, पारस (घायल), पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार(चालक)

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *