• Mon. Dec 1st, 2025

    नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक में सुनका गांव में दो भाई कमरे में अंगीठी जलाकर सोए हुए थे. इस दौरान एक भाई की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई बेसुध हालत में मिला.घटना रामगढ़ ब्लॉक के सुनका गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार जमील अहमद निवासी ज्वालापुर के दो बेटे रफीक अहमद (35) जहीर अहमद (33) पांच दिन पहले कारपेंटरी का काम करने के लिए सुनका आए थे. शुक्रवार रात को ठंड बढ़ी तो दोनों भाई कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए. सुबह दोनों भाई जब नहीं जागे तो उनके अन्य साथी उन्हें उठाने पहुंचे.दोनों भाईयों का कमरा अंदर से बंद मिला. जब अंदर से भी कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी. ग्रामीण दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो जहीर मृत हालत में मिला. जबकि रफीक बेसुध था. आनन-फानन में रफीक को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल रफीक की हालत में सुधार बताया जा रहा है.


    एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की धरपकड़ जारी

    अल्मोड़ा पुलिस के थाना देघाट ने 01 वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

    श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। *सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत* के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा फौ०वाद स०-91/2024 धारा 287/338 IPC से सम्बन्धित वारन्टी महेश सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम उदेयपुर देघाट अल्मोड़ा को आज दिनांक 03/12/2024 को ग्राम बलमरा से गिरफ्तार किया गया। *देघाट पुलिस टीम*1. अपर उ०नि० गणेश राणा2. हेड कानि० मनोज पाण्डे3. कानि० उपेन्द्र यादव

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *