• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    बैग भरकर ले जा रहा था अवैध चरस, पुलिस गाड़ी देख सकपकाया और पकड़ा गया

    एसएसपी नैनीताल की नशा मुक्त अभियान के तहत नैनीताल पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई, चरस तस्कर शाहरुख पुत्र रईस अहमद निवासी भगवानदास की चक्की के पास गुलरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल से 05 किलो 400 ग्राम अवैध चरस बरामद कर किया गिरफ्तार

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गयी है।

     पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
    
    

    डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी,श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में थाना स्तर गठित ANTE टीम द्वारा आज टीम व0उ0नि0 अनीस अहमद , उ0नि0 कश्मीर सिंह , उ0नि0 रेनू ,हे0कानि0 हेमन्त सिंह ,कानि0 राजेन्द्र पुण्डीर , कानि0 गगन भण्डारी , कानि0 विजेन्द्र सिंह , कानि0 संजय सिंह के साथ अभियुक्त शाहरुख उपरोक्त को 5 किलो 400 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

    पूरा मामला
    इस प्रकार रहे कि आज दिनांक 13 मार्च को व0उ0नि0 अनीश अहमद मय टीम के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 एफ आई आर नं0 32/23 धारा 324/341/504 भादवि के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में रवाना थे। जब उक्त पुलिस टीम उपरोक्त अभियोग में नामजद अभियुक्तगणों की तलाश करते हुए अभियुक्तगणों के गुलरघट्टी स्थित घर पहुंचे तो घर के बाहर 1 व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया । जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा ,उक्त व्यक्ति के कन्धे पर एक काले रंग का बैग टंगा था , तत्काल ही उक्त व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे पकड़े लिया । बैग के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने बैग में चरस होना बताया जिस पर क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के समक्ष बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से 5 किलो 400 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर व चरस को कब्जे पुलिस लेकर अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *