• Tue. Dec 2nd, 2025

    फर्जी कंपनी खोल ठगी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, फर्जी चेक देकर ही खरीदें लाखों के समान

    किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले रहे सावधान

         
    प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद आगमन के उपरान्त एस0ओ0जी0/थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना मुखानी में पंजीकृत धोखाधड़ी मामले में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

    पुलिस ने जानकारी दी कि थाना मुखानी में 14, 17 एवं 18 सितम्बर 2023 को वादी क्रमशः भुवन सिंह निवासी- मुखानी, विनय रौतेला निवासी- बद्रीपुरा मुखानी, जय कुमार सिंह निवासी- अतुल इलेक्टॉनिक मुखानी द्वारा दिये गये तहरीरों के आधार पर धारा- 420/406 भादवि के अन्तर्गत 03 अभियोग पंजीकृत किये गए।  तत्काल विवेचना चौकी प्रभारी आम्रपाली उ0नि0 अनील कुमार ,चौकी प्रभारी लामाचौड़ उ0नि0 सुनील गोस्वामी एवं उ0नि0 प्रीती को सुपुर्द की गयी।तहरीर में 5 माह पूर्व मुखानी क्षेत्र में फर्जी धनलक्ष्मी इन्टरप्राइजेज कम्पनी खोलने जाने  एवं प्रतिव्यक्ति से 1500 रूपये जमानत राशि जमा कर बनावटी आभूषण बनाने एवं डेली वाहन उपयोग हेतु दिये गये कार को 1000 रूपये किराये एवं तेल पर किराये में लगाये जाने की बात कही गयी तथा कार मालिक द्वारा लगातार वर्षा से रोड ब्लाक होने के कारण पार्किग हेतु धन लक्ष्मी कम्पनी के पार्किंग में कुछ दिनों हेतु स्विफ्ट एवं बुलेरो वाहन खड़ी की गयी तथा चाबी कम्पनी में ही रखने की बात कही गयी। 2 दिन बाद दिनॉक- 11,09,2023 को कम्पनी में पहुॅचने पर पाया कि कम्पनी एवं मोबाईल बन्द तथा वाहन भी पार्किग में नहीं पाये गये।

    लाखों -रु0 के फर्जी हस्ताक्षर वाले चैक मिले

         फर्जी धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज के शिवालिक टावर, निकट संतोषी माता मंदिर ,लालडाठ रोड पर स्थित कार्यालय में बैठे व्यक्ति द्वारा अपने को उक्त फर्जी कम्पनी का मालिक बताने वाले अंकुश गुप्ता व उसके साथ बैठे दो अन्य साथियों से हुई कम्पनी के काम को बढ़ाने के लिए हमें इलैक्टॉनिक उपकरण की आवश्यकता है जिसके एवज में 220800/-रु0 फर्जी हस्ताक्षर के चैक जो कि फर्जी पाये गये।अखिल इन्टरप्राइजेजेस से भी इनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान एस0सी0 आदि फर्जी चैक से खरीदे गये। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले में संलिप्त राज चौधरी एवं विनीत कुमार को 18 सितंबर 2023 को भोपुराचौक गाजियाबाद से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

    मेंबरशिप सिक्योरिटी के नाम पर ₹1500 कराते थे जमा

    पूछताछ पर बताया कि 5-6 माह पूर्व धनलक्ष्मी जिसमें जसवाल को मालिक बनाकर कुछ लोगों को एजेन्ट बनाते थे उसके ऐजेन्ट द्वारा घर-घर जा कर लोगो को मेम्बरशिप में 1500 रूपये सिक्योरिटी के नाम पर जमा कर उन्हे मोती की माला बनाने का कच्चा माल देकर माला बनवाते थे, जिसके एवज में प्रतिदिन 100 रूपये प्रत्येक व्यक्ति को देते थे। जिसके बाद उसी माला को अपने फर्जी कम्पनी कार्यालय में लाकर उन्हे तोड़कर फिर से दुबारा बनवाते। कम्पनी के घाटे में चलने पर इनके द्वारा चैक देकर दुकानों से महॅगे महॅगे इलैक्टॉनिक एवं अन्य सामान लेकर कम्पनी के नाम का फर्जी चैक देकर सामान लेकर भागने की योजना बनाई तथा अपनी बनाई गई फर्जी धनलक्ष्मी कम्पनी के पार्किंग में खड़ी गाड़ी नयी बिना नम्बर की मारूती स्विफ्ट कार एवं बोलेरों को भी अपने साथ लेकर इस कृत्य को अंजाम देकर भाग गये।

    पुलिस टीम को किया गया पुरुस्कृत

    इनके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत किया गया है।

    एसएसपी नैनीताल ने आमजन से की अपील

    एसएसपी नैनीताल ने आमजन से अपील की है कि अपनी मेहनत की कमाई किसी भी कंपनी में लगाने से पूर्व उसके बारे में जानकारी जुटा लें किसी के झांसे या लालच में ना आए।

    पुलिस टीम
    थाना मुखानी
    1- उ0नि0 सुनील गोस्वामी
    2- उ0नि0 फिरोज आलम
    3- का0 चन्दन नेगी
    4-का0 उमेश राणा

    एस0ओ0जी0-

    1- एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह
    2- हे0का0 त्रिलोक रौतेला
    3- का0 दिनेश नगरकोटी
    4- का0 भानु प्रताप जोशी
    5- का0 अशोक रावत
    6- का0 अनिल गिरी सर्विलांस

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *