अल्मोड़ा। नगर के कई मोहल्लों में आने वाले 2 दिनों तक पेयजल संकट से गुजरना पड़ सकता है। दरअसल ऊर्जा निगम के द्वारा दीपावली पर्व को लेकर रविवार को विद्युत उपकेंद्र में सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। जिस कारण कोसी समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सात घंटे तक ठप रहेगी। इसके चलते कोसी नदी स्थित दोनों पंपों से पंपिंग नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
दीपावली पर्व पर विद्युत उपकेंद्र में जरूरी सुधारीकरण कार्य के साथ ही विद्युत लाइनों के ऊपर तथा आसपास आ रहे पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग के कारण रविवार को 10 से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे कोसी पंपिंग हाउस से मुख्यालय स्थित 10 जलाशयों के लिए पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसका असर यह होगा कि रविवार को नगर के लगभग 7 दर्जन मोहल्लों तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकेगी। वहीं सोमवार को जिला मुख्यालय के कुछ मोहल्लों में आंशिक पेयजल आने की संभावना विभाग ने जताई है।
