• Tue. Dec 2nd, 2025

    अब परिवार के मुखिया की सहमति से बदलेगा आधार कार्ड में पता

    नई दिल्ली – आप लोगों को परिवार के मुखिया की सहमति के आधार पर आधार कार्ड में ऑनलाइन पता अपडेट करने की अनुमति भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई ने दे दी है मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राशन कार्ड ,अंकपत्र, विवाह प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, इत्यादि जैसे रिश्तो को स्थापित करने वाले साक्ष्यों को जमा करने के साथ नई प्रक्रिया शुरू की जा सकती है । इसमें आवेदक के परिवार साथ ही परिवार के मुखिया और आपस में संबंध का उल्लेख करना होगा। इसमें परिवार के मुखिया के मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसके जिससे भरने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    प्रक्रिया के लिए ‘ माय आधार पोर्टल ‘ पर जाना होगा

    पते में ऑनलाइन बदलाव करने के लिए निवासियों को माय आधार पोर्टल पर जाना होगा इसके बाद निवासी को परिवार के मुखिया की आधार संख्या दर्ज करनी होगी जो सिर्फ सत्यापन के लिए होगी। परिवार के मुखिया की निजता का ध्यान रखा गया है। जिसके चलते सत्यापन के दौरान स्क्रीन पर सिर्फ परिवार के मुखिया का आधार नंबर दिखाई देगा। कोई और जानकारी नहीं परिवार के मुखिया के नंबर सत्यापन के बाद निवासी को उसके संबंधों का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *