• Mon. Oct 20th, 2025

    SSP Almora के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद

     

    SSP Almora के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद

    बाजारों में पिकेट, गश्त, पेट्रोलिंग ड्यूटियों पर जवान मुस्तैद

    सीसीटीवी कैमरों से भी हो रही है बाजारों की निगरानी, संदिग्ध व अराजक तत्वों पर है सतर्क दृष्टि

    पटाखा बाजारों के निकट फायर टैंडरों की तैनाती

    देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ,सीएफओ, थाना/चौकी/फायर स्टेशन प्रभारियों/निरीक्षक एलआईयू व अन्य अधिकारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निम्नलिखित प्रबंध किये गये है।

    1️⃣धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर्वों के दौरान सुदृढ़ कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
    2️⃣बाजारों/भीड-भाड़ वाले स्थानों/पटाखा बाजारों/बैंक, एटीएम, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व सर्राफा बाजार के आस-पास समुचित पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स ड्यूटियों पर जवान सक्रियता के साथ मुस्तैद है।
    3️⃣कानून एवं शान्ति व्यवस्था को भंग करने वाले आपराधिक/अराजक/उपद्रवी तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है इस प्रकार की कोइ भी गतिविधि परिलक्षित होने पर ऐसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
    4️⃣अल्मोड़ा/ रानीखेत में फायर यूनिटों को फायर टैण्डरों व अग्निशामक उपकरणों के साथ पटाखा बाजारों के निकट तैनात किया गया हैं।
    5️⃣जनपद के प्रवेश मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघंन चैकिंग की जा रही है।
    6️⃣अल्मोड़ा शहर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है।
    7️⃣पुलिस कन्ट्रोल रुम को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *