अल्मोड़ा (24 जुलाई 2024) आज सोमवार को आयुष मंत्रालय व निदेशक महोदय होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड एवम जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा महोदया के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय जैंती व बुरास सोसायटी के सहयोग से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोगाव दादिमी जैंती में आउटरीच कैंप आयोजित किया गया।
जिसमें जैंती की प्रभारी डॉक्टर कविता हर्ष द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बच्चो को सही खानपान और साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई । शिविर में कुल 64 बच्चो को मेडिसिन वितरित की गई । इस कार्य में एम पी डब्लू खड़क सिंह और स्कूल के स्टाफ द्वारा सहयोग दिया गया ।
