मलबा आने से गहरी खाई में गिरा ऑपरेटर, मौत
पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट एनएच के एलागाड़ में काम करने के दौरान अचानक सड़क पर मलबा आ गया। मलबा आने से पोकलैंड के साथ ऑपरेटर 50 गहरी खाई में जा गिरा। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह छह बजे की है। पुलिस ने शव को रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सफाई के दौरान अचानक आ गया मलबामिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह टनकपुर-तवाघाट एनएच पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा था। सुबह 6 बजकर 18 मिनट में एलागाड़ के पास मलबा सफाई के दौरान अचानक से ऊपर से फिर से मलबा आ गया। मलबा आने से पोकलैंड मशीन ऑपरेटर हिमाचल प्रदेश के चंबा निवासी श्यामलाल (28) मशीन के साथ 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारइस घटना के बाद से सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है। जिस कारण आदि कैलाश, पंचाचुली यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शाम तक सड़क को खोल दिया जाएगा। सड़क के दोनों ओर करीब 200 से 250 गाड़ियां फंसी हुई हैं।