अभी कुछ दिन पहले पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर को लोग भूले भी नहीं थे कि अब वहीं होकरा मोटर मार्ग में एक और सड़क हादसा होने की ख़बर सामने आई हैं। मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ के होकरा में एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से प्राप्त सूचना अनुसार तहसील तेजम एवं थाना नाचनी अंतर्गत मसूरी-कांडा-होकरा मोटर मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। थाना नाचनी से पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम अस्कोट एवं राजस्व टीम तेजम से घटनास्थल की ओर रवाना हो हुई।
घटना में शामा तहसील के शीरी गांव के खुशाल सिंह कोरंगा पुत्र गंगा सिंह कोरंगा और एक अन्य महिला की मौत होने की जानकारी सामने आई है।
सूचना मिलने के बाद थाना नाचनी पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनो शवों को निकालने में कामयाब रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 लोगों के शव गहरी खाई में गिरे हुए हैं और सड़क से दिख रहे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई है।
गौर करने वाली बात यह भी है हादसा उसी जगह पर हुआ जहां बीते हफ्ते एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। उस दर्दनाक हादसे के बाद पीएमजीएसवाई ने इस बदहाल सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। फिर भी लोग नहीं मान रहे और यहां से वाहन ले जा रहे हैं।