• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    पिथौरागढ़ में 25 26 मार्च को बंद रहेंगी सभी शराब की दुकाने

    Web fast news

    जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने 25 मार्च सायं से 26 मार्च 2024 को 5 बजे तक होली पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए जनपद की समस्त मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं वाइन की बिक्री पर दिए पूर्ण बन्दी के आदेश दिए है।

    जिलाधिकारी रीना जोशी ने होली के पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद की संचालित समस्त देशी मदिरा/विदेशी मदिरा / बीयर की फुटकर दुकान, एफ0एल0-7 (बार), एफ0एल0-7बी(बीयर बार) एफ0एल0 – 9 / 9ए (सैन्य कैन्टीन): एफ0एल0-2ए, सी0एल0-2 (देशी गोदाम) एवं एफ0एल0–2/2बी के अनुज्ञापित परिसर से 25 मार्च सायं से दिनांक 26 मार्च 2024 को सांय 5.00 बजे तक देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं वाइन की बिकी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित के आदेश दिए है।
    उक्त बंदी के दौरान बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई छूट / प्रतिकर या प्रतिपूर्ति देय नहीं होगी।

    ________________

    जिला अधिकारी ने दो दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है मैनुवल ऑफ गवर्नमेंट आडर्स में दिये गये अधिकार के तहत जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने 26 मार्च छरडी व 25 सिंतबर अनवष्टका (नवमी श्राद्ध) का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैकों, कोषागार व उपकोषागारों में प्रभावी नहीं होगा।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *