तिमंजिला मकान में लगी भीषण आग में बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से मौत pithoragarh gangolihat An elderly woman died after being burnt alive in a massive fire in a three-storey house
Pithoragarh- गंगोलीहाट विकासखंड से करीब 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित भामा गांव में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से एक तीन मंजिला घर धू-धूकर जल गया। भीषण हादसे में घर में सो रही 75 वर्षीय अनुली देवी पत्नी स्वर्गीय बिशन सिंह की जिंदा जलकर मौत हो गई। भामा गांव के प्रधान मंगल सिंह के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे गांव की बालिका उमा मेहरा (निक्कू) घास लेने को जा रही थी। इसी दौरान उसने अनुली देवी के घर से धुंआ उठते देखा।उसने तत्काल स्थानीय ग्रामीणों और अनुली देवी के छोटे पुत्र किशन सिंह को घटना की सूचना दी। घटना के वक्त बुजुर्ग अनुली तीसरी मंजिले में सो रही थी। प्रधान मंगल सिंह ने बताया कि संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी। आग ने देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले बुरी तरह झुलसी अनुली देवी दम तोड़ चुकी थी। उनके शरीर का निचला भाग बुरी तरह से झुलस चुका था।अनुली देवी के पुत्र किशन सिंह ने बताया कि आग से तीसरी मंजिल में रखा हुआ 5 तोला सोना, 50 हजार रुपया नकदी, बच्चों के सर्टिफिकेट, दो कुंतल गेहूं, चावल आदि जल गया। अनुली देवी के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र परिवार सहित दिल्ली में रहता है, जबकि छोटा पुत्र किशन सिंह किसी जरूरी काम से पिथौरागढ़ गया हुआ था। एसओ हीरा सिंह डांगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।