• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    पीएम मोदी के एनडीए के नेता चुनने के साथ ही संभवत दौरे भी फिक्‍स, तैयारियां शुरू

    जानें कहां का है प्रोग्राम?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एनडीए के नेता चुन लिए गए। माना जा रहा है कि नौ या दस जून को पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगे। शपथ के बाद पीएम मोदी के पहले दौरे की तैयारी भी शुरू हो गई है। पीएम मोदी सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। यहां काशी की जनता का आभार जताने के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेक सकते हैं। 2014 में भी पीएम बनने के अगले ही दिन मोदी वाराणसी पहुंचे थे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर नए सफर के लिए भोले शंकर का आशीर्वाद लिया था। पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक हुई। माना जा रहा है कि पीएम मोदी 10 जून को विशेष विमान से वाराणसी आएंगे।

    एसपीजी के आईजी ने सुरक्षा क्षेत्रों का निरीक्षण किया

    पीएम मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार साांसद चुने गए हैं। उन्होंने इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी अजय राय को डेढ़ लाख वोटों से हराया है। प्रधानमंत्री के संभवित दौरे को लेकर एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल भवन स्थिति सभागार में एसपीजी के आईजी नवनीत कुमार मेहता की अगुवाई में एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की बैठक दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुई। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के साथ ही एसपीजी अधिकारीयों की टीम ने टर्मिनल भवन, आगमन, प्रस्थान, पार्किंग क्षेत्र, एप्रन रनवे, सहित अन्य सुरक्षा क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

    बैठक के दौरान सीआरपीएफ के सीनियर अफसर मौजूद रहे

    बैठक के दौरान सीआरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, निदेशक पुनीत गुप्ता, डीपी काशी जोन मनीष कुमार शांडिल्य, डीसीपी यातायात,पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय (अधिसूचना) विनोद कुमार पांडेय, पुलिस उपधीक्षक (प्रज्ञान) सतानन्द पाण्डेय, एलआईयू एयरपोर्ट प्रभारी विनोद कुमार चौबे, पिंडरा यूपी जिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय, चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, एसीपी अग्निशमन विभाग, इंडियन आयल अधिकारी, एटीसी अधिकारी, खाद्य एवं रसद विभाग, वन विभाग सहित एयरपोर्ट से सुरक्षा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *