प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आदि कैलाश और जागेश्वर धाम यात्रा ने मंत्रमुग्ध कर दिया है। ये बात प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हेंडल पर साझा की है।
प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश और जागेश्वर धाम यात्रा से मंत्रमुग्ध होते हुए एक्स पर लिखा कि पर्यटकों को कुमाऊं क्षेत्र में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर का भ्रमण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक इन क्षेत्रों में जाएंगे उन्हें प्राकृतिक सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देगी।
आपको बता दें पार्वती कुंड उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में स्थित है। यह चीन सीमा के पास, कुमाऊं क्षेत्र की पहाड़ियों में लगभग 15,000 फ़ुट की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक प्रमुख शक्तिपीठ है। यह ज्योलिंकांग में गुंजी गांव में है। मान्यता है कि भगवान शिव और पार्वती ने यहां ध्यान किया था।
वहीं जागेश्वर धाम मंदिरों का एक समूह है, जिसमें लगभग 250 मंदिर हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित 224 मंदिरो का एक समूह है। स्कंद पुराण और लिंग पुराण में भी इस मंदिर का उल्लेख है। हिंदू ग्रंथों के अनुसार, जागेश्वर धाम में शिव और सप्त ऋषियों ने पहले तपस्या की शुरुआत की थी।