प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड के हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं सहित देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया।
राजधानी देहरादून के हर्रावाला में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। श्री धामी ने कहा कि आज सरकार रेलवे के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद रेलवे ट्रैक का विस्तार हुआ और आज पहाड़ों पर रेल पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
अमृत भारत स्टेशन के तहत उत्तराखण्ड के हर्रावाला, रुड़की और लालकुंआ रेलवे स्टेशन का 83 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। रूड़की में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद डॉक्टर Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modiऔर मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhamiके नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहे हैं।

