दिल्ली – भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया । मुख्यमंत्री की माता 100 साल की थीं। पीएम मोदी की माँ हीरा बा ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन इस वर्ष जून में 100 साल की हुई थी। उनका जन्म 18 जून 1923 को मेहसाणा में हुआ था। हीराबेन की शादी दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई। हीराबेन और दामोदरदास की 6 पुत्र-पुत्रियां हुई। नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर जन्में थे।उस समय दामोदरदास मोदी चाय बेचा करते थे।