• Mon. Dec 1st, 2025

    भीमताल में हत्या के मामले में संलिप्त 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    गत माह भीमताल क्षेत्र में आपसी विवाद में मारपीट के बाद घायल देवेंद्र सिंह जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी, की हत्या में दोनों आरोपितों को नैनीताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

    घटना-दिनांक 19.05. 25 को सिटी व्यू रेस्टोरेंट क्वेराली सलड़ी में काम करने वाले कारीगर देवेंद्र सिंह के साथ धीरज नगरकोटी तथा केदार सिंह द्वारा कहासुनी के बाद मारपीट की गई, जिसमें देवेंद्र सिंह को गंभीर चोट आने पर घायल देवेंद्र सिंह को हायर सेंटर बरेली राममूर्ति में रेफर किया गया था, जहां देवेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।इस संबंध में सिटी व्यू रेस्टोरेंट के मालिक सुरेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर थाना भीमताल में मु0 FIR नंबर-36 /2025 धारा 103(1),115(2),352 ,324 (4) बीएनएस बनाम केदार सिंह व धीरज नगरकोटी अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष विमल मिश्रा द्वारा संपादित की गई।

    SSP Nainital ने दिए निर्देश– मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP NAINITAL श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस को मिली कामयाबीश्री जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल के मार्गदर्शन व श्री प्रमोद शाह पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भीमताल श्री विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना में लिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।

    गिरफ्तार अभियुक्त

    ▪️ धीरज सिंह नगरकोटी पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी जैंती थाना दन्या जिला अल्मोड़ा,
    ▪️केदार सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी RTO रोड जयदेवपुर कॉलोनी थाना मुखानी हल्द्वानी, को सुरागरसी पतारसी के माध्यम से दबिश देकर RTO रोड एस मोड के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *