होली में रंग की जगह कर रहे थे हुड़दंग, सोमेश्वर पुलिस ने उत्पात मचा रहे चार व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ,थाना/चौकी प्रभारियों को होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति/कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
कल 6 मार्च 2023 को थाना सोमेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दाड़िमखोला में होली में शराब पीकर झगड़ा फसाद कर हुड़दंग मचाने वाले चार व्यक्तियो को सोमेश्वर पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों में दीपक कुमार, सुनील कुमार, दर्शन राम मनोज राम निवासी दाडिम खोला थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा के हैं।
