त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर पुलिस की चौकसी
द्वाराहाट पुलिस ने अवैध शराब के साथ 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.07.2025 को चैकिंग के दौरान नौलाकोट में एक व्यक्ति मदन सिंह के कब्जे से 72 टेट्रा पैक (पाउच) अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार करते हुए, थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का विवरण-
मदन सिंह बोरा पुत्र गोपाल सिंह निवासी नौलाकोट द्वाराहाट अल्मोड़ा।