• Tue. Oct 21st, 2025

    प्रोजेक्ट प्रगति: धूपबत्ती एवं अगरबत्ती निर्माण की तकनीक सीख रही महिलाएं

    टिहरी गढ़वाल।
    भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद द्वारा क्रियान्वित और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट प्रगति : इम्पावरिंग वूमेन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 14 दिवसीय सूक्ष्म कौशल उद्यमिता विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रभावित गांव रानीहाट में चल रहा है।

    मुख्य प्रशिक्षक अंजना नेगी महिलाओं को मोमबत्ती, धूपबत्ती, अगरबत्ती और गोबर के दिए बनाने की तकनीकी जानकारी प्रदान कर रही हैं। दिनांक 25 अगस्त से प्रारंभ हुए तकनीकी प्रशिक्षण में अब तक प्रतिभागी महिलाएं साधारण व डिज़ाइनर मोमबत्तियां बनाना सीख चुकी हैं और वर्तमान में धूपबत्ती एवं अगरबत्ती निर्माण की तकनीक सीख रही हैं।

    परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह और ट्रेनर–मोटिवेटर हिम्मत सिंह (ईडीआईआई) ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को मूल्य संवर्धन की तकनीकों से अवगत कराना है, ताकि वे स्वरोजगार स्थापित कर सकें और आय सृजन के नए अवसर प्राप्त कर सकें।

    आरवीएनएल ऋषिकेश और ईडीआईआई अहमदाबाद मिलकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत महिलाएं अपने बनाए उत्पादों को बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध कराएंगी। इससे न केवल ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *