• Tue. Dec 2nd, 2025

    राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबाज में जी20 थीम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

    Latest news webfastnews

    राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबाज, अल्मोडा में भारत में जी20 थीम में उत्तराखंड प्रदेश में प्रस्तावित पर्यावरण संरक्षण पर G-20 के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता महा० प्राचार्य प्रो० आर०ए० सिंह ने किया। प्राचार्य द्वारा पर्यावर संरक्षण को महत्व एंव उसके विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राजू महरा सहायक अध्यापक रा०इ० कालेज बाराकूना रहे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण एंव ५-२० को विस्तार दिया। पर्यावरण संरक्षण को अपने व्यवहार में लाने की अपील की। कार्यक्रम संयोजिका डा० मंजू चन्द्रा ने 4-20 के उद्देश्य एवं उसके विभिन्न मुद्दों, अर्थव्यवस्था, लोकतन्त्र, जलवायु परिवर्त ऐव जी२० की प्रासंगिकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।

    कार्यक्रम में डा0 मनोज भोज, डा0 राजीव कुमार, डा० दीपाली कनवाल, देवेन्द्र कुमार, जसवीर सिंह, हिमांशु पंत एंव लीलाधर पपनै नन्दन सिंह, कुवेर सिंह, सोनजीत एंव छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *