उत्तराखंड का रामनगर G20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज (सीएसएआर) सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। इसमें अमेरिका और जापान सहित विभिन्न देशों के लगभग 100 मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भाग लेंगे।
प्रतिनिधि आज शाम को वायुयान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर सड़क मार्ग से रामनगर पहुंचेंगे, जहां जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान की सीमा पर स्थित ढिकुली गाने के ताज रिजॉर्ट में यह सम्मेलन होगा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए सजावट और सुरक्षा को लेकर खास प्रबंध किए गए हैं।
नैनीताल जिले के रामनगर में विज्ञान विषय पर G20 सम्मेलन की पहली बैठक आज से शुरू होने जा रही है। जी-20 सम्मेलन में 70 से अधिक विदेशी अतिथि-वैज्ञानिक सलाहकार शामिल होंगे। इस तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन की बैठक के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
मार्गों की दीवारों पर लोक संस्कृति को रेखांकित करती कलाकृतियां बनाई गई हैं ताकि विदेशी मेहमान प्रदेश की संस्कृति से परिचित हो सकें। साथ ही भोजन में विदेशी व्यंजनों के साथ ही उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन भी परोसने की व्यवस्था की गई है।
इन अतिथियों के भ्रमण के लिए जिम कार्बेट पार्क की सफारी कराने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। अतिथियों की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह तैयार और सतर्क है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन के अधिकारियों और विभागों को विशेष निर्देश दिए हैं।