मुंबई – रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर एक नन्हीं सी महमान आ चुकी है और कपूर खानदान में इस समय खुशी का माहौल है. हाल ही में ये जोड़ी एक बेटी के माता-पिता बने हैं. अस्पताल में तीन दिन तक पोस्टपार्टम केयर लेने के बाद रणबीर आलिया और अपनी नन्ही सी बिटिया को लेकर अपने घर के लिए निकल गए हैं। इस जोड़ी की हॉस्पिटल से घर रवाना होने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में मां बनने के बाद आलिया भट्ट पहली बार नजर आ रही हैं. रणबीर और आलिया के साथ अपनी पोती को घर ले जाने के लिए दादी नीतू कपूर भी पहुंची हैं।
आलिया और रणबीर 2 दिन पहले यानी 7 नवंबर को ही मम्मी पापा बने हैं। रणबीर कपूर ने जब पहली बार अपनी बेटी को गोद में लिया तो वह अपने आंसू रोक ही नहीं पाए. वहीं जब दादी नीतू कपूर से पूछा गया कि बिटिया किसपर गई है, आलिया पर या रणबीर पर, तो उन्होंने कहा, ‘अभी बहुत छोटी है, अभी कैसे पता चलेगा.’ वहीं बुआ बनीं रिद्धिमा कपूर सहानी भी परिवार में आई इस नई खुशी से फूली नहीं समा रही हैं।