प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने व ओवरलोडिंग, अवैध खनन सामग्री परिवहन करने वाले/ओवर सवारी बैठाकर चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक 13 फरवरी 2023 कोतवाली रानीखेत के प्रभारी चौकी मजखाली मोहन सिंह सौन द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04-CA 7823 डंपर को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक नीरज बिष्ट द्वारा वाहन में अवैध रूप से पत्थर परिवहन किया जा रहा था, जिस पर वाहन को अवैध रूप से पत्थर परिवहन करने पर मौके पर सीज किया गया।
