उत्तराखंड में भी जगन्नाथ पुरी के तर्ज पर निकाली जाएगी रथ यात्रा
हर साल आषाढ़ माह में ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ की यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा में अधिक संख्या में भक्त शामिल होते हैं। यात्रा के दौरान तीन रथों पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र विराजमान होते हैं। अब उत्तराखंड में भी जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर रथ यात्रा निकाले जाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है।उत्त्तरकाशी जनपद में वरुणा घाटी के साल्ड गांव में स्थित जगन्नाथ देवता के मंदिर में इस वर्ष पहली बार जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा।इसके लिए 18 मार्च को भगवान जगन्नाथ की दारूल की लकड़ी की विग्रह मूर्ति उड़ीसा से साल्ड पहुंचेगी। वहां पर मूर्ति की विधिवत स्थापना कर जून में रथ यात्रा निकाली जाएगी। जगन्नाथ मंदिर समिति की ओर से पांच गांव के ग्रामीणों ने बैठक की।उनकी अनुमति के बाद निर्णय लिया गया कि आगामी 18 मार्च को भगवान जगन्नाथ की दारूल की लकड़ी से बनी विग्रह मूर्ति साल्ड स्थित मंदिर पहुंचेगी। इस मौके पर जगन्नाथ पुरी मंदिर के मुख्य पुजारी जनार्दन पटजोशी महाराज, उड़िया फिल्म एक्टर सब्यसाची मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी अर्चिता मिश्रा मूर्ति स्थापना में शामिल होंगे। मंदिर में दो माह विग्रह मूर्ति के साथ पाषाण मूर्ति की विशेष पूजा अर्चना के बाद जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा के दिन ही यहां पर रथ यात्रा निकाली जाएगी।