Job alert 3632 पदों पर अगले माह से होगी भर्ती प्रक्रिया
देहरादून| राज्य में 3632 पदों पर अगले महीने से भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली है| चार बड़ी भर्तियों के लिए अक्टूबर में विज्ञापन जारी हो जाएगा और दिसंबर से फरवरी के बीच परीक्षाएं होंगी|
राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि सीएम धामी के निर्देश पर आयोग को मिली समूह-ग की भर्तियों को लेकर काम तेजी से शुरू हो गया है| आयोग को उपलब्ध कराई गई रिक्तियों के सापेक्ष पहले चरण में पुलिस कांस्टेबल, पटवारी लेखपाल, फॉरेस्टगार्ड और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक की भर्ती होगी| इनमें से तीन के विज्ञापन अक्टूबर में जारी कर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो जाएगी| पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हो चुकी है, लिहाजा आयोग इसकी केवल लिखित परीक्षा कराएगा|
इन चार भर्तियों से कुल 3632 पद भरे जाएंगे| जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 1521, पटवारी लेखपाल के 554 पद, फॉरेस्ट गार्ड के 894 पद और सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक के 663 पद शामिल है| परीक्षा की पूरी जानकारी अलग से जारी होगी| उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा|
डॉ राकेश कुमार ने कहा कि समूह-ग के इन पदों की चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए अलग अनुभाग गठित किया गया है| जिसमें 6 कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है|
इसके अलावा उम्मीदवारों की समस्या के निवारण और सूचनाओं के लिए आयोग ने कैंडिडेट ग्रीवांस रेड्रेसल सेल का गठन किया है| आयोग के टोल फ्री नंबर 07060002410 या 01334-244143 पर कॉल कर सकते हैं| इसके अलावा ukpshelpline@gmail.com पर सवाल पूछ सकते हैं|