अल्मोड़ा – रेड क्रॉस समिति अल्मोड़ा द्वारा एडम्स विध्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं को रेड क्रास के बारे में जानकारी दी गयी l उसके पश्चात छात्रों की प्राथमिक चिकित्सा फर्स्ट ऐड की जानकारी दी गयी, छात्राओं की बिच एक रेड क्रॉस ग्रुप का गठन किया गया l जिसकी अध्यक्ष किरण बिष्ट उपाध्यक्ष अंजली वाणी सचिव हिमानी बिष्ट उपसचिव हिमांशी रौतेला को बनाया गया इस कार्यक्रम में मनोज सनवाल ,अध्यक्ष रेड क्रॉस समिति प्रधान्चार्या सुनीति विल्सन , दीप गुप्ता ,डॉ जे सी दुर्गापाल , गिरीश मल्होत्रा ,आशीष वर्मा,शंकर भट्ट,सुनील सिंह , विद्यालय कर्मचारी छात्राए मौजूद रहे l
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work