देश दुनिया की तरह अब पहाड़ो की महिलाएं भी और सशक्त हो रही है।उत्तराखंड की नारी शक्ति आज हर क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित कर रही है। चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या खेल जगत सभी में देवभूमि की शक्ति नए आयाम स्थापित कर रही है। ऐसी ही हैं रानीखेत की रेखा लोहुमी पाण्डे जिन्होंने आत्मनिर्भरता और नारी सशक्तिकरण दोनों की मिशाल कायम की है।
हाल ही में शुभकामनाएं प्रेषित की मंत्री चंदन राम दास ने रेखा पांडे से फोन पर बात कर उनको महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने के लिए बधाई दी
बता दें कि रेखा लोहुमी पाण्डे रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाती हैं। और इसी के साथ वो बुकिंग भी लेती हैं और बुकिंग पर भी जाती हैं। कह सकते है रेखा यहाँ पहली महिला डेली सर्विस टैक्स चालक बन गई हैं।
इसी के साथ रेखा लोहनी पाण्डे ने जनमानस से अपील कर कहा है कि यदि किसी को कहीं भी बुकिंग पर जाना हो, या फिर रानीखेत से हल्द्वानी जाना हो वह 9720968646 इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं ।स्वरोजगार की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम के लिए रेखा सबके लिए प्रेरणा बनेंगी।

