• Fri. Aug 29th, 2025

    उत्तराखंड के लोकपर्व भिटौल(कलेऊ) पर रीठा गाड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी का लेख

    समय के अभाव के कारण व उत्तराखंड के पलायन के कारण आजकल बहिन-बेटियों को खाने-पीने व लते कपड़े देने की परंपरा कम होती जा रही


    उत्तराखंड राज्य में चैत्र मास के पहले दिन से भिटौल लोकपर्व की शुरुआत हो जाती है। कुमाऊं में इसे भिटौलि के नाम जाना जाता है गढ़वाल में कलेऊ के नाम से। विवाहिता महिलाएं इस चैत्त मास के भिटौलि लोकपर्व का बेसबरी से इंतजार में रहती है।
    विवाहिता बेटी,बहन को मायके से मां व पिता व भाई के द्बारा चैत्र के मास मुलाकात के तौर पर कुमाऊं में भिटौलि के नाम से गढ़वाल में कलेऊ के नाम अपनी बहिन बेटियों को इस लोकपर्व में ,खीर,पुरी,गुड , व कपड़े देकर मुलाकात करने की प्रथा प्राचीन काल से ही चली आ रही है।
    चैत्र मास में भिटौलि लोकपर्व उत्तराखंड के बहिन, बेटियों अपने मायके द्बारा मुलाकात व खाने पीने व कपड़े देने की प्रथा एक अपने आप में अलग ही पहचान है। लेकिन समय के अभाव के कारण व उत्तराखंड के पलायन के कारण आजकल बहिन बेटियों खाने पीने व लते कपड़े देने की परंपरा कम होती जा रही है।अलग अलग राज्यों में रहरहे मायके वाले अपनी बहिन, बेटियों खाने पीने व लते कपड़े की जगह पर पैसा दे देते हैं। बहिन बेटियां उन पैसों भिटौलि लोकपर्व मना लेते हैं।



    इस पर गान भी है
    ना बासा घुघुती चैतें में की, यादें ऐ जाछी मियकें चैतें की।

    स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी जी ने इस भिटौलि लोकपर्व गाने के द्धारा बताया।
    बाटि लागि बैरियाता चेलि बैठ डोली ,मै, बाबू की लाडली चेलि बैठ डोली में तियर बाजियू लियालौ भिटौली बैठ डोली मै।

    इस लोक पर्व के पीछे एक कहावत है। प्राचीन काल में शुक्रवार को रात्रि के समय एक भाई अपनी बहन के लिए भिटौलि सामग्री ले गया बहिन सोई हुई थी उसने सोचा थक गई होगी कोई बात नहीं उसके सामने सारी सामग्री रख दी। अगले दिन शनिवार होने से उस भाई को रात्रि में घर जाना था।जब बहिन की नींद खुली तो उसने कहा मैं भी भूखी और मेरा भाई भिटौलि लाया था भाई भी भूखा इस बात उसने अपने प्राण त्याग दिए। कहते व बहिन अगले जन्म घुघती पक्षी बनी हर साल भूखी की टोर में चैत्र के मास में घुघुती पक्ष आवाज करती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *