लोक गायिका सीमा गुसाईं को किया गया सम्मानित
रुद्रप्रयाग – विकास खंड अगस्तमुनी जागतोली दशज्यूला नंदाष्टमी पावन पर्व पर तीन दिवसीय मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
23 सितंबर से 25 सितंबर तक मनाया जाता है। क्षेत्रीय जनता व लोकलाकार व महिला मंगल दल, लोकगायक किशन महिपाल टीम की प्रस्तुति, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, सीमा गुसाई लोकगायिका कबड्डी, खो-खो व विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सदस्यों को जागतोली दशज्यूला मेला समिति के प्रथम पुरस्कार, व द्वितीय, तत्तीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
सजन सिंह गुसाई ने बताया सन 1958 से जागतोली दशज्यूला मेला होते आ रहा है। लेकिन, सन् 2019 से क्षेत्रीय जनता व युवाओं के द्वारा अब ये नंदाष्टमी मेला हर साल तीन दिवसीय महोत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
विभिन्न लोकलाकार व महिला मंगल, स्थानीय कलाकार इसे नयी पहचान दे रहें है। जागतोली दशज्यूला नंदाष्टमी मेला में सीमा गुसाई लोकगायिका ने अपनी मधुर आवाज में मां नंदा देवी का जागर गाते हुए मेले में अलग ही पहचान बनाई।
इस दौरान महोत्सव के दूसरे दिन लोक गायिका सीमा गुसाईं को सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होंने समिति और पूरे दशज्यूला वासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।