• Sun. Oct 19th, 2025

    भल्ले गांव में नेत्र जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन पंजीकरण शिविर का हुआ आयोजन

    भल्ले गांव में नेत्र जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन पंजीकरण शिविर का हुआ आयोजन।

     

    देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के बैनर तले हंस फाउंडेशन द्वारा देवप्रयाग विकासखंड के भल्ले गांव में निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क ऑपरेशन पंजीकरण हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

    सतपुली हंस फाउंडेशन के आंख विशेषज्ञों की टीम ने भल्ले गांव कैंप में ललूडी, रूमधार, बुडकोट, डांग, तल्यकोट, सिंवालीधार, दोग्यार, भट् गांव, सिरनी गांव, त्युडी, दंदेली, पलेठी, भल्ले गांव आदि क्षेत्रों से 77 ग्रामीणों के आंखों की निशुल्क जांच की गई। साथ ही निशुल्क नजदीक के चश्मे एवं दवाइयां वितरित की गई।

    भल्ले गांव की सदस्य क्षेत्र पंचायत चंद्रकला लिंगवाल द्वारा शिविर का संचालन किया गया। बताया कि शिविर में कुल 77 लोगों को लाभ मिला एवं 18 ग्रामीणों को 26 अक्टूबर 2025 को सतपुली अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन हेतु ले जाया जाएगा। यात्रा से लेकर ऑपरेशन तक के सभी खर्चे हंस अस्पताल द्वारा वहन किया जाएगा।

    देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के संस्थापक गणेश भट्ट ने बताया कि मोर्चा के सदस्य समय समय पर जनहित में इसी तरह जनहित शिविरों का आयोजन कर रहे हैं जिनसे देवप्रयाग विधानसभा के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। भट्ट ने हंस फाउंडेशन द्वारा पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु आभार प्रकट किया। शिविर के संचालन में लक्ष्मी भट्ट, नेत्र सिंह, पवन कुमार, चांदनी पंवार, 

    हंस फाउंडेशन के डॉक्टर भूपेंद्र रावत, संतोष कुमार और रविन्द्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *