• Tue. Oct 21st, 2025

    दुगालखोला में सातों आठों पर्व का शुरू।

    सातों आंठो पर्व मनाती महिलाए

    अल्मोड़ा 18 अगस्त – पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दुगालखोला में सातों आठों पर्व का शुभारम्भ हो गया ।सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणी भट्ट के आवास पर मुहल्ले की महिलाओं ने आज गौरा महेश्वर व गणेश की पांच अनाजो के पौधों के सहयोग से प्रतिक्रिति बनाकर डोर व दुबड को अनुष्ठान पूर्वक ग्रहण किया। इस पर्व को कुमाऊ में सातों आठों पर्व कहा जाता है । जिस प्रकार पुरुषों में उपनयन , यज्ञोपवीत धारण किया जाता है ।उसी प्रकार महिलाये भी गले अथवा बाजू मे डोर व दूबड़ पहनती है । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ ही इस उत्सव में गौरा महेश्वर की पूजा करते है जिसमे नन्दा को गौरा कहा जाता है । महिलाओं की पूजा अर्चना कॆ साथ ही तीन दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम आरम्भ हुवा । कार्यक्रम का संयोजन भगवती गुर्रानी व बियवस्था तारा भट्ट ने की अवसर पर श्रीमती कोशल्या पाण्डेय गंगा असवाल खष्टी भट्ट कान्ति पाण्डेय हेमा पाण्डेय आशा पाण्डेय गीता पोखरिया कमला भट्ट संगीता भट्ट भावना भट्ट भावना काण्डपाल जानकी काण्डपाल कबिता पाण्डेय सहित स्थानीय समस्त महिलाओं ने कार्यक्रम भाग लिया।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *