• Tue. Oct 21st, 2025

    अनुसूचित जाति -जन जाति शिक्षक एसोसिएशन का अधिवेशन आयोजित

    ByD S Sijwali

    Sep 27, 2022
    Latest news webfastnews

    अल्मोडा- आज अनुसूचित जाति -जन जाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड का तृतीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन का शुभारंभ सांसद अजय टम्टा एवम विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अधिवेशन में प्रदेशभर के शिक्षकों ने शिरकत की।
    अधिवेशन में शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के संबंध में बनाई जा रही नीति में अनुसूचित जाति और जनजाति एसोसिएशन को तवज्जो नहीं दी जाती है, जबकि यह संगठन उत्तराखंड में 2007 से अस्तित्व है। उनकी शिक्षा नीति के निर्धारण में उपेक्षा की जाती है। उनकी मांग है कि उन्हें भी इस नीति निर्धारण में शामिल किया जाय। वही सरकार हमारी बैकलॉग भर्ती और पदोन्नति के मामले में चुप्पी साधे है। जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाय। वही अवसर पर पहुँचे सांसद अजय टम्टा ने कहा कि इस अधिवेशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को आना था,लेकिन दिल्ली जाने कारण इस कार्यक्रम नही आ पाये। परन्तु इनकी जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान को लेकर वह मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *